PATNA : बीरन चक के मिडिल स्कूल को उत्क्रमित कर बनाया गया हाई स्कूल, सीएम ने झंडोतोलन के बाद किया था घोषणा

फुलवारी शरीफ। सोमवार को फुलवारी शरीफ प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत के बीरनचक में मिडिल स्कूल को उत्क्रमित कर हाई स्कूल में बदलने के बाद नये भवन का भी उदघाटन हो गया। बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में कई स्कूल भवनों और शिक्षा विभाग के भवनों का उदघाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया गया है। इसी क्रम में बीरन चक में भी नए हाई स्कूल के भवन का उद्घाटन मुखिया नीरज कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
स्थानीय पंचायत मुखिया नीरज कुमार ने कहा कि पूर्व में सीएम नीतीश कुमार द्वारा यहां दलित टोला में झंडोतोलन करने के बाद घोषणा किया गया था कि बीरन चक मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उत्क्रमित किया जायेगा। उसी घोषणा का आज उद्घाटन किया गया है। हाई स्कूल के उद्घाटन के बाद अब यहां के लड़के-लड़कियों को दूर जाकर हाई स्कूल की पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। इससे ग्रमीणों में हर्ष का माहौल है। मौके पर प्रखंड शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों सहित अन्य लोग व आम जनता भी मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed