PATNA : पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में वेतन की मांग को लेकर ANM ने किया धरना प्रदर्शन

पालीगंज। बुधवार को पालीगंज स्थानीय बाजार स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में बिहार चिकित्सा तथा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले एएनएम ने वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
पिछले कई माह से पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत एएनएम व आशाकर्मियों को वेतन नहीं दी गयी है। जिसको लेकर उन सभी के बीच पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, सिविल सर्जन व स्वास्थ्य मंत्री के प्रति असंतोष व्याप्त है। वहीं नाराज सभी एएनएम ने पालीगंज अनुमंडल अस्पताल परिसर में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुर्दाबाद, सिविल सर्जन मुर्दाबाद के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। मौके पर एएनएम का कहना था कि हम सभी से कड़ी कार्य करवायी जा रही रही है। कोरोना काल में भी हम सभी ने जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी किया, लेकिन हम सबों को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिला है। होली पर्व करीब आ गया है, लेकिन सरकार हमारे बच्चे व परिवार की चिंता नहीं कर रही है। अब हमलोग अपनी हक की लड़ाई लड़ेंगे। समय पर वेतन नहीं दी गयी तो हमलोग हड़ताल करते हुए आंदोलन करेंगे।

About Post Author

You may have missed