PATNA : खुशरूपुर में चल रहा था मिनी गन फैक्ट्री, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद

पटना। राजधानी पटना में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह बड़ी कामयाबी एसटीएफ और पटना पुलिस की ज्वाइंट आपरेशन में मिली है। एसटीएफ और पटना पुलिस की टीमों ने मंगलवार को पटना जिला अंतर्गत खुसरूपुर इलाके में छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि खुसरूपुर से हथियारों की भारी मात्रा में तस्करी हो रही है। इसके बाद एसटीएफ हरकत में आ गई और पता लगाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि मिले सूचना के आलोक में एसटीएफ के द्वारा कई दिनों तक उक्त जगह की रेकी की गई। इस दौरान पता चला कि हैंडपंप बनाने के आड़े में खुसरूपुर थाना क्षेत्र के इसोपुर में हथियार बनाये जा रहे हैं और उसे दूसरे राज्यों में सप्लाई किया जा रहा है। पूरी सत्यता के बाद मंगलवार सुबह एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से इसोपुर में छापेमारी की। छापामारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में अर्धनिर्मत हथियार और हथियार बनाने के सामान बरामद किए गए। वहीं पुलिस ने मौके से कई लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कई अहम खुलासे की खबर है।

About Post Author

You may have missed