December 12, 2024

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने नहीं बल्कि नकली डॉन ने दी थी पप्पू यादव को धमकी, दिल्ली से पूर्णिया पुलिस ने धर-दबोचा 

पूर्णिया।बिहार के चर्चित राजनेता तथा पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को अंतरराष्ट्रीय डॉन लॉरेन्स बिश्नोई के नाम पर धमकाने वाले महेश पांडे नाम के शख्स को पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को रिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस पूर्णिया आई है. बता दें कि पप्पू यादव के एक ट्वीट के बाद उनको दुबई के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी, जिसके बाद पप्पू यादव ने कॉल करने वाले की शिकायत डीजीपी से की थी.इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस उस आरोपी तक पहुंची जिसने धमकाया था. आरोपी शख्स का नाम महेश पांडेय है जो कि दिल्ली का रहने वाला है. इसकी साली दुबई में रहती है जहां यह गया था वहां से वह सिम कार्ड लेकर आया था. उसी सिम का इस्तेमाल महेश पांडेय ने पप्पू यादव को धमकाने के लिए किया था.

वीडियो लिंक– https://youtu.be/63V7jcItZ6k

उसने फोन कॉल करके पप्पू यादव को अनर्गल बयान बाजी रोक देने की बात कही थी. पप्पू यादव को धमकी देने वालों में तीन चार आरोपी हैं जिसमें से महेश पांडेय का भी नाम था. प्रारंभिक पूछताछ में महेश पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में सरकारी भवनों में कैंटीन चलने का काम करता है. इसके पूर्व भी कई सांसदों विधायकों के यहां भी उसने काम किया है.महेश पांडेय ने पप्पू यादव को दुबई के सिम कार्ड के माध्यम से धमकी क्यों दी.इस बात की जांच पूर्णिया पुलिस कर रही है जल्द ही चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed