संपतचक के सोहगी के मृतक सनी के घर पहुंचे पप्पू यादव, सन्नी हत्याकांड की स्पीड ट्रायल जांच और मुआवजें की उठाई मांग

  • बिहार सरकार के खान व भूतत्व मंत्री डॉ रामानंद यादव अपने क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए आगे बढ़े : पप्पू यादव

फुलवारीशरीफ। पटना के संपतचक प्रखंड के सोहगी मोड़ के पास 14 दिनों से लापता मुर्गा दुकानदार सन्नी की लाश बेऊर बेतौरा नाले में मिलने के बाद हुए बवाल और इस बीच मुख्यमंत्री के कारकेड पर हमला मामले में मृतक सन्नी के परिवार वालों को नामजद कराए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पटना के एसएसपी से आग्रह किया है कि परिवार वालों को परेशान न किया जाए। पूर्व सांसद ने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से कहा है कि इस हत्याकांड की पूरी निष्पक्ष तरीके से जांच के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी हो। दरअसल, सोमवार की देर रात जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का काफिला संपतचक के सोहगी इलाके में पहुंचा। जहां मृतक सन्नी के घर वालों से पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। पूर्व सांसद ने परिवार वालों को कहा कि उन्हें पूरा न्याय दिलाने में उनकी पार्टी और उनका पूरा सहयोग मिलेगा। पूर्व सांसद पप्पु यादव ने मौके से सीनियर एसपी पटना को फोन कर कहा कि इस मामले में बवाल में मृतक के परिवार वाले शामिल नहीं थे इसकी जांच कीजिये। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपनी जांच करें व मृतक के परिवार वालों को प्राथमिकी से नाम हटाए। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने उन्हें बताया है कि सड़क जाम और बवाल के बाद वे लोग वहां पहुंचे थे। मृतक के परिजनों ने सांसद पप्पू यादव को बताया है कि एम्स से पोस्टमार्टम कराने के बाद सन्नी का शव लेकर जब सम्पत चक पहुंचे तो उसके पहले ही स्थानीय लोग सड़क जाम कर बवाल कर रहे थे। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को देख मृतक सन्नी की मां भाई व अन्य परीजन विलाप करने लगे और पूर्व सांसद पप्पू यादव से इस मामले में न्याय की गुहार लगाने लगे। मृतक के परिजनों को पूर्व सांसद ढाढस बंधाने के दौरान खुद भावुक हो गए। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनके परिवार के साथ पूरा न्याय होगा। मृतक सुनने के परिवार वालों ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को बताया कि बवाल करने और सीएम के कार्यक्रम में शामिल गाड़ियों को तोड़फोड़ करने के मामले में उनके परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं रहा है। मृतक सन्नी का शव संपतचक पहुंचने से पहले ही स्थानीय ग्रामीण सड़क जाम किए हुए थे और इस बीच ही सीएम के कारकेड वहां से गुजरा।

अशिक्षित होने के चलते लोगों ने सीएम के कारकेडी पर पथराव कर दिया। इस मामले में आला पुलिस पदाधिकारियों अशिक्षित ग्रामीणों को देखते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई। वही पटना के संपतचक प्रखंड के गोपालपुर थाना अंतर्गत सोहगी मोर पर मुर्गा दुकान चलाने वाले सन्नी नाम के युवक का 14 दिनों के लापता होने के बाद पटना के बेउर इलाके में नाला से लाश बरामद होने पर संपतचक में बवाल के दौरान मुख्यमंत्री के कारकेड पर हमला मामले में मृतक के परिवार वालों को नामजद कराने से पूर्व सांसद जाप सुप्रीम पप्पु याद भी नाराज दिखे। उन्होंने स्थानीय फतुहा विधायक एवम बिहार सरकार के मंत्री डॉ रामानंद यादव से आग्रह किया है कि बिहार सरकार में खाना भूतत्व मंत्री बनने के बाद डॉ रामानंद यादव जी को चाहिए कि अपने क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए आगे बढ़े और मृतक के परिवार वालों के साथ न्याय करें। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि मृतक सन्नी हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल कराया जाए और अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी के साथ ही मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा भी सरकार दे।

About Post Author

You may have missed