November 3, 2024

पटना में ससुराल में पेंटर की हत्या, दूसरी पत्नी के साथ साढ़ू के बेटे पर लगा आरोप, एक गिरफ्तार

पटना, (अजीत)। फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला में 47 वर्षीय पेंटर मोहम्मद जहांगीर ऊर्फ डिम्पल की हत्या उसके ससुराल में कर दी गई। पेंटर की हत्या का आरोप उसकी दूसरी पत्नी और साढ़ू के बेटे पर लगा है। पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर आरोपित साढ़ू के बेटे को गिरफ्तार कर लिया और छानबीन में जुट गई है। मृतक जहांगीर डिम्पल के बेटे शमशाद ने पुलिस को बताया रविवार की रात में उसकी दूसरी मम्मी फरजाना से पिता जहांगीर का झगड़ा हुआ था। उसके बाद दूसरी मम्मी फरजाना ने अपने बहन के बेटे फरहान को बुलवाया और पिता के साथ मारपीट की। शमशाद ने बताया कि उसके सामने उसके पिता को फरहान ने उठाकर पटक दिया और लात घुसो तो बुरी तरह मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने शमशाद को भी उन लोगों ने पिटाई कर दी। इसकी जानकारी जहांगीर के दूसरे भाइयों को मिली तो 112 डायल पुलिस को बुलाया गया। रात में पहुंचे पुलिस को जहांगीर के दूसरी पत्नी ने बताया की परिवार में लड़ाई झगड़ा हुआ था। स्थानीय डॉक्टर से उसे दवा खिलाया गया है। पुलिस को लोगों ने समझा बुझा कर वापस कर दिया कि पति पत्नी के बीच पारिवारिक झगड़ा हुआ था। सुबह-सुबह जहांगीर की मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस चल पहुंची और बेटे व अन्य भाइयो की शिकायत पर फरहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक जहांगीर ऊर्फ डिम्पल अपने सात भाइयों में चौथे नंबर पर था। जहांगीर इस्लामिया स्कूल के पास नहर पर एक किराए का मकान में रहता था।उसकी पहली पत्नी से उसका अलगाव हो गया था। परिवार के लोगों ने बताया कि उसका एक पुत्र शमशाद है जो पहली पत्नी से ही है लेकिन वह अपने पिता के साथ ही रहता है। जहांगीर ऊर्फ डिंपल पिता स्वर्गीय कमरुद्दीन का परिवार के अन्य लोग खलीलपुरा में रहते हैं। मूल रूप से इनका परिवार कोईलवर के चांदी का रहने वाला है जो फुलवारी शरीफ में करीब 50 सालों से रह रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed