सुपौल में शादी के 10 दिनों बाद ही दूल्हे के दर्दनाक मौत, बाइक स्लिप होने के कारण गई जान

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के छातापुर थाना अंतर्गत मंगला हाट से दक्षिण के पास एक युवक की रास्ते में बाइक स्लिप कर गई जिसमें वह जख्मी हो गया। इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड नंबर-03 करमिनिया निवासी जितेंद्र सरदार के 21 वर्षीय बेटे अमित कुमार के रूप में हुई है। वह एक बहन और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पंजाब में मजदूरी करता था। एक महीने पहले ही शादी करने के लिए गांव आया था और इसी महीने के 18 मार्च को उसकी शादी हुई थी। ससुर छातापुर थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी रूपलाल सरदार ने बताया कि मेरी बेटी मनिका कुमारी की शादी अमित कुमार से 18 मार्च को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी। गुरुवार की शाम अमित अररिया के कुशमोल गांव अपने रिश्तेदार के यहां गया था। उन लोगों से मुलाकात कर वापस अपने ससुराल लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में अमित कुमार की बाइक रास्ते में पत्थर होने की वजह से स्लिप कर गई। उसके सिर में गहरा जख्म हुआ और खून से लथपथ अमित को स्थानीय लोगों ने मंगला हाट में प्राथमिक उपचार के बाद छातापुर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे पूर्णिया रेफर कर दिया। पूर्णिया पहुंचते ही रास्ते में उसने एंबुलेंस पर ही दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित करमिनिया वार्ड-3 में लाया गया। इधर त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष राम सेवक रावत ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed