जन-जन को आंदोलन से जोड़कर मोदी-शाह को सत्ता करें बेदखल : माले

  • भाकपा माले के संस्थापक कॉ. चारु मजूमदार को किया याद

फुलवारी शरीफ। भाकपा माले के संस्थापक कामरेड चारू मजूमदार की शहादत दिवस पर माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के विभिन्न इलाकों में सभा कर जन-जन को आंदोलन से जोड़कर मोदी-शाह की जोड़ी को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया।
फुलवारी प्रखंड के ईसोपुर, कन्हैया नगर, कोरजी, सोरमपुर सहित दर्जनों गांवों में माले के द्वारा कॉ. चारु मजूमदार का 50वां शहादत दिवस मनाया गया। पार्टी के संकल्प पत्र को कॉ. साधु शरण ने पढ़ते हुए कहा कि आज देश में मोदी-शाह के फासीवादी सरकार के खिलाफ हमें अपने आंदोलन को और तेज करना होगा। जन-जन की आवाज बनना होगा और उसे अपने आंदोलनों में जोड़ना पड़ेगा। आज मोदी की सरकार से हर तबका परेशान हो चुका है। अंधी-बहरी सरकार गोली बंदूक के दम पर सरकार चलाना चाहती है। आज लोकतंत्र को समाप्त करने पर तुली हुई है। चारु मजूमदार के शहादत दिवस पर हमलोग संकल्प लेते हैं कि इस सरकार को 2024 में गद्दी से उतारकर रहेंगे। इस मौके पर पार्टी नेता देवीलाल पासवान, ललिन पासवान, राजकुमार राय, अफसाना, शकुंतला देवी, मुहम्मद शफीक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

About Post Author

You may have missed