यूपी में बस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत पर RJD मर्माहत, बिहार सरकार पर बरसी

पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, सांसद मीसा भारती, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ .तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, आजाद गांधी, प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, निराला यादव, फैयाज आलम कमाल, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, मदन शर्मा आदि नेताओं ने अपने संयुक्त वक्तव्य में पंजाब के लुधियाना से बिहार आ रही बस के उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस घटना से राजद परिवार मर्माहत है, साथ ही राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की भी मांग की है।
नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा रोजगार उपलब्ध नहीं कराये जाने तथा पलायनवादी नीतियों के कारण बिहार से लोग अपने और परिवार की भूख को मिटाने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और मुंबई जैसे इलाकों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं जबकि राज्य सरकार सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती रही है।

About Post Author

You may have missed