पालीगंज में कटका पैगम्बरपुर पंचायत में निर्माणाधीन कचड़ा प्रबंधन कार्यस्थल से मोटर सहित अन्य समान चोरी

पटना। पालीगंज के खिरिमोड थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव रुकने का नाम नही ले रही है। एक तरफ चोर चोरी की घटना का अंजाम देने पर तुली है तो दूसरी तरफ पुलिस किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नही हो पा रही है। वही सरकार व प्रशासन के आला अधिकारी शुरक्षा की वादा कर रही है तो निचले तबके के अधिकारी शुरक्षा मुहैया कराने में असफल दिखाई पड़ रही है। जिससे आम जनता का विश्वास पुलिस से उठने लगी है। ऐसा ही मामला शुक्रवार को खिरिमोड थाना क्षेत्र सह पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के कटक पैगम्बरपुर पंचायत से प्रकाश में आया है। जहां के मुखिया ज्ञानबर्द्धन शर्मा व रोजगार सेवक ने खिरिमोड थाने में एक आवेदन सौंप खिरिमोड पुलिस को बताया कि पंचायत में कचड़ा प्रबंधन को लेकर कार्य कि जा रही है। वही कार्यस्थल से बुधवार की रात अज्ञात अप्रशियो द्वारा कार्यस्थल से हैण्डपम्प, चापाकल का हेड व मोटर सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली गयी। जिसकी सूचना सम्बंधित अधिकारियों को भी दे दी गयी है। वही मुखिया व रोजगार सेवक ने मामले की तहकीकात कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग किया है। पिछले 7 दिनों पूर्व खिरिमोड थाना से महज 3 सौ मीटर की दूरी पर एक बच्ची की शव बरामद हुई थी। वही 15 मार्च को खिरिमोड थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव में एक साजिश के तहत पत्रकार वेद प्रकाश के पुत्र आकाश राज की हत्या की गई। जहां भी पुलिस तीन दिनों बाद घटनास्थल पर पहुंची। वही दो महीने के अंदर अटौलह गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया। उसके कुछ ही दिनों बाद मुंगीला गांव के तीन घरों में एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया। साथ ही एक महीने के अंदर खिरिमोड थाना से महज एक किलोमीटर दूर तरणपुर व मनकुढा गांव स्थित सात घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। लेकिन आजतक किसी भी मामले को खिरिमोड पुलिस सुलझा नही पाई। इस प्रकार आये दिन हो रहे खिरिमोड थाना क्षेत्र में हत्या, चोरी व लूटपाट की घटना से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। वही खिरिमोड पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है।

About Post Author

You may have missed