भोजपुर में सतुआनी पर्व में नदी में नहाने गया छात्र डूबा, मौत से परिवार में मातम

file photo

भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिलें में नदी में डूबने से शुक्रवार को एक छात्र की मौत हो गई। सतुआनी को लेकर वो अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था। घटना की सूचना मृत किशोर के दोस्तों ने परिवार वालों को दी । जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से निकाला गया। घटना जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला गांव स्थित गंगा घाट पर घटी। मृत की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी जितेंद्र सिंह का 15 वर्षीय पुत्र करण कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह बिराहिमपुर स्थित स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था।इधर मृत छात्र के चचेरे भाई अमितेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने दोस्त सोनू ,पवन एवं टिंकू के साथ नेकनाम टोला स्थित गंगा नदी घाट पर स्नान करने गया था। नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चला गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
परिजनों को दोस्तों की बातों पर नहीं हुआ यकीन
मृतक के दोस्तो ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी लेकिन परिवार वालों को यकीन नहीं हुआ। जब दोस्त रोने लगे तो घर वाले भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों के शव को बाहर निकाला। मृत छात्र अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। घटना के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया है।

About Post Author

You may have missed