पटना समेत राज्य के 15 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, सुहाना बना रहेगा मौसम

पटना। पटना सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज भी झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 15 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि, पिछले दो दिनों के तुलना में आज कम बारिश होने के भी आसार जताए गए हैं। जबकि शनिवार से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होती हुई नजर आएगी। मौसम विभाग के तरफ से शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सहरसा मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, सारण और वैशाली जिले में भारी बारिश को लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पटना में भी गुरुवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। इस वजह से कई जगहों पर जलजमाव और भीषण जाम की स्थिति बनी रही। वहीं पटना सहित 19 जिले के तापमान में वृद्धि और 11 में गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। पटना का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक 8.6 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं गुरुवार दोपहर बाद पटना के अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान पटना में गुरुवार की शाम तक 28.4 मिलीमीटर बारिश हुई।

About Post Author

You may have missed