सदन में चिल्लाकर बोलने से जंगल राज के अत्याचार को नहीं भूल सकती बिहार की जनता : उमेश कुशवाहा

पटना। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सदन में चिल्ला कर बोलने से जंगल राज के अत्याचार को बिहार की जनता कभी भूल नहीं सकती है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को पहले 1990 के दशक को याद करना चाहिए और 1990 से 2005 के बीच मीडिया में खबर छपी अपराधिक खबरों को पढ़कर आकलन करना चाहिए था और उसे सदन में रखना चाहिए था परंतु तेजस्वी यादव कड़वी सच्चाई से पीछा छुड़ाना चाहते हैं जबकि बिहार में जब से नीतीश कुमार की शासन आई, तब से बिहार में विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ। यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के दौरान महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के उपरांत सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ ही भ्रष्टाचार और अपराध पर जो लगातार कार्रवाई हुई है। उसकी सीएम ने चर्चा की तो विपक्षी दलों को नहीं पच सका और सदन में बेवजह हंगामा किया गया। सभी जानते हैं कि लालू, राबड़ी के शासनकाल को याद कर आज भी बिहार की जनता की रूह कांप जाती है। तेजस्वी यादव के माता-पिता यानि लालू, राबड़ी ने अपने शासनकाल में राज्य को विनाश और बर्बादी के कगार पर ले गये। उन लोगों को बिहार की जनता कभी माफ करने वाली नहीं है।

About Post Author

You may have missed