मोतिहारी में कोहरे के कारण तेल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने को लोगों की भीड़

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में कोहरे के कारण तेल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई। सुगौली थाना के सिकरहना पुल से नीचे यह तेल से भरा टैंकर पलटा है। तेल से भरा टैंकर पलटने के वजह से तेल रिसाव की खबर आसपास तक आग की तरह फैल गया। फिर क्या था देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई। दरअसल मोतिहारी में सुगौली थाना क्षेत्र में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) लदा एक तेल टैंकर पलट गया। जिसके बाद टैंकर से एटीएफ का रिसाव होने लगा और आस-पास के ग्रामीणों में उसे लूटने की होड़ लग गई। बताया जा रहा है कि नेपाल आयल कॉरपोरेशन का तेल टैंकर बरौनी से एविएशन टर्बाइन फ्यूल(एटीएफ) लेकर काठ्मांडू के लिए निकला था। बीती रात धुंध भी ज्यादा था, उसी दौरान सुगौली थाना क्षेत्र स्थित सिकरहना नदी पुल के पास धुंध के कारण सड़क पर भरी गई मिट्टी में फंसकर टैंकर धंसने लगा और मिट्टी में धंसने के कारण टैंकर एनएच 527 डी के नीचे पलट गया। घटना के बाद टैंकर मालिक के मुंशी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया। हालांकि इस घटना में टैंकर का ड्राइवर और खलासी सुरक्षित है।

वही सुगौली थाना क्षेत्र में लोगों को अहले सुबह जैसे ही पता चला कि तेल से भरा टैंकर पलट गया है और तेल निकल रहा है। तेल लूटने के लिए गांव के लोग बाल्टी, गैलन एवं बोतल लेकर दौड़ लगा दिए। वहां पहुंचकर जार में तेल भरने लगे। जिसको जितना हुआ तेल लूट लिया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बाल्टी, गैलन और बोतल में तेल भरे। कम्पनी के मुंशी बबलू कुमार के मुताबिक ग्रामीणों ने तेल नहीं लूटा है। टैंकर से रिसाव हो रहे तेल को ग्रामीण इकट्ठा करके ले गए हैं। कितना तेल का रिसाव हुआ है। इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है। ड्राइवर ने टैंकर पलटने की जानकारी रक्सौल में कम्पनी के मुंशी बब्लू कुमार और पुलिस को जानकारी दी। मुंशी बब्लू घटनास्थल पर पहुंचे और टैंकर को निकालने में जुट गया।

About Post Author

You may have missed