October 29, 2025

PATNA : पुलिस बल पर गोलीबारी करने वाले नामी शराब माफियाओं के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

बाढ़। बाढ़ थाना अध्यक्ष राजनंदन सिंह के ऊपर गुरुवार की संध्या बाढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर सिकंदरपुर गांव के पास एर्नाकुलम एक्सप्रेस का चैन पुलिंग करते हुए अवैध शराब की खेप उतारने के दौरान पुलिस ने दस्तक दे दी। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए शराब माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग की घटना में थानाध्यक्ष राजनंदन बाल-बाल बच गए और इसके बावजूद भी उन्होंने शराब माफिया के ऊपर दबिश बनाने का प्रयास करते हुए खदेड़ा काम लेकिन अंधेरा होने के चलते 8 की संख्या में रहे शराब माफिया भागने में सफल रहे। पुलिस ने घटनास्थल से करीब 50 लीटर से ज्यादा अंग्रेजी शराब जप्त की और बाढ़ थाना में कांड संख्या 183/2022 दर्ज करते हुए इलाके के नामी शराब माफिया उदय यादव, नीरज यादव, भूषण कुमार, मनोज यादव, विनोद यादव, अभिषेक यादव और मुकेश यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुट गई है। हालांकि शराब माफिया भूमिगत हो गए हैं।
ग्रामीण एसपी ने बाढ़ थाने का लिया जायजा
पटना ग्रामीण एसपी शुक्रवार की संध्या बाढ़ थाना पहुंचकर आनलाइन कंप्यूटर से हो रहे डाटा एंट्री के काम का जायजा लिया। इस दौरान डाटा एंट्री में जुटी पुलिस बल के जवानों को नसीहत देने के साथ-साथ स्टेशन डायरी को अपडेट रखने की बात कही। हालांकि ग्रामीण एसपी के थाना पहुंचने के बाद पुलिस के जवानों ने अपने कार्यशैली से अवगत कराया और होने वाले परेशानी को भी सामने रखा। इस दौरान थानाध्यक्ष राजनंदन थाने में मौजूद थे।

You may have missed