सीएम नीतीश ने राबड़ी आवास पहुंचकर लालू यादव से की मुलाकात, आगामी रणनीति पर हुई बातचीत

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुलाकात का का सिलसिला इन दिनों जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर लालू यादव से मिलने रावड़ी आवास पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, महात्मा गांधी जयंती पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री राबड़ी आवाज पहुंचे जहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं में तकरीबन 20 मिनट तक बातचीत हुई और आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की गई। वहीं सूत्रों की माने तो ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को बिहार सरकार जाति आधारित गणना की विस्तृत रिपोर्ट बिहार के लोगों के लिए जारी कर सकती है। इसी मुद्दे पर सीएम नीतीश सोमवार को लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। वही ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी दलों के द्वारा बनाए गए इंडिया गठबंधन मे सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई ठोस पैमाना तैयार नहीं हो सका है। इसी मामले को लेकर बिहार की राजधानी पटना में इन दोनों दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात का दौर जारी है। बता दें कि पिछली बार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद मुख्यमंत्री से मिलने उनके एक अणे मार्ग पहुंचे थे और दोनों नेताओं के बीच तकरीबन आधे घंटे तक लंबी बातचीत हुई थी। बता दे की विपक्षी नेताओं को एक मंच तक लाकर इंडिया गठबंधन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार इन दोनों इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही देरी से खासा नाराज चल रहे हैं। उन्होंने विपक्षी एकता की तीसरी बैठक जो कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आयोजित की गई थी उसमें यह प्रस्ताव रखा था कि अब जल्द से जल्द सभी दलों के नेताओं को आपस में बैठकर सीटों के बंटवारे पर बात करनी चाहिए और जल्द से जल्द जनता के बीच पहुंचकर इस गठबंधन का प्रचार प्रसार शुरू करना चाहिए इसके लिए आज यानी 2 अक्टूबर को भोपाल में एक विशाल रैली का आयोजन भी किया जाना था लेकिन किसी कारणवश उसे रैली को बीच में ही स्थगित कर दिया गया जिसके बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की कार्य प्रणाली से नाराज दिख रहे हैं और उनकी नजदीकियां बीजेपी के साथ भी बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के बीच इन दिनों लगातार मुलाकात का सिलसिला जारी है।

