नीतीश ने दिल्ली में लेफ्ट के नेताओं से की मुलाकात, येचुरी बोले- सभी विपक्षी दलों के एक साथ आना चाहिए

  • प्रधानमंत्री पद के चेहरे का फैसला चुनाव के बाद होगा : सीताराम येचुरी

नई दिल्ली/पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी एकता को मजबूत करने के इरादे से दिल्ली के दौरे पर हैं। आज उन्होंने लेफ्ट के नेताओं सीपीआई महासचिव डी राजा और सीपीएम प्रमुख सीताराम येचुरी से मुलाकात की। नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के बाद सीताराम येचुरी ने कहा कि वर्ष 2024 में इस सरकार को हराने के लिए विपक्षी दलों के एक साथ आना चाहिए। नीतीश कुमार की ओर से की गई पहल का वामपंथी स्वागत करते हैं। सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सीपीएम प्रमुख सीताराम येचुरी ने कहा कि हमारी पार्टी और और वामपंथियों का हमेशा मानना रहा है कि धर्मनिरपेक्ष सोच, जनवादी पार्टियां सबको एकजुट होने की जरूरत है। आज अपने देश और संविधान एवं जनतंत्र को बचाना है। इसके लिए भाजपा और केंद्र की मौजूदा सरकार को हराने की जरूरत है। वर्ष 2024 में इस सरकार को हराने के लिए विपक्षी दलों के एक साथ आना चाहिए। नीतीश कुमार की ओर से की गई पहल का वामपंथी स्वागत करते हैं। वहीं सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर सीताराम येचुरी ने कहा कि राज्यों की परिस्थितियों के अनुसार सीपीएम द्वारा राजनीतिक गठबंधन तय किया जाएगा। अलग अलग राज्यों में वहां की राजनीतिक स्थिति के अनुसार सीटों का बंटवारा होगा। केरल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां भाजपा की कोई पकड़ नहीं है। तो वहां कांग्रेस और वामदलों में मुकाबला होता है। लेकिन जिन राज्यों में भाजपा से लड़ना है वहां के लिए विपक्षी दल सीटों पर तालमेल करेंगे।
प्रधानमंत्री पद के चेहरे का फैसला चुनाव के बाद होगा : सीताराम येचुरी
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा के सवाल पर सीताराम येचुरी ने कहा कि यह फैसला चुनाव के बाद होगा। हमारा मूल मकसद भाजपा विरोधी वोटों के बिखराव को रोकना है। इसके लिए सभी दलों के एक साथ आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सभी दलों की साझा बैठक होगी। उसके बाद सारी रुपरेखा तय की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी एकता को मजबूत करने के इरादे से दिल्ली के दौरे पर हैं। जहां विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री ने पीसी की थी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद भी सीएम ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत की थी। वहीं गुरुवार को सीएम ने वामपंथी दलों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली में अपने निवास स्थान पर वामपंथी नेता डी। राजा, सीताराम येचुरी सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की।

About Post Author

You may have missed