छपरा में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला गिरोह सक्रिय, सदर अस्पताल ने लोगों को किया सावधान

छपरा। बिहार के छपरा में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गये हैं। कार्ड बनवाने के नाम पर वसूली भी की जा रही है। इस मामले की खुलासा तब हुआ जब एक युवक ने फर्जी आयुष्मान कार्ड लेकर केवाईसी करवाने के लिए सदर अस्पताल स्थित आयुष्मान केंद्र पर पहुंचा। वहां पूछताछ के दौरान कर्मचारी द्वारा पकड़ा गया। इस घटना को लेकर डाटा ऑपरेटर ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो वहां मौजूद लोगों को धक्का मारकर युवक फरार हो गया। इस घटना के संबंध में डाटा ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुड़िया देवी का फर्जी आयुष्मान कार्ड लेकर उसका केवाईसी कराने एक युवक आया हुआ था। वह फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाह रहा था। जब उसे बताया गया कि उसका कार्ड फर्जी है तो वह धमकाते हुए कार्ड बनवाने के लिए दबाव बनाने लगा। जब बनाने के लिए तैयार नहीं हुआ तो वह वीडियो भी बनाने लगा। इसके बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मी को फोन किया तो वह भागने लगा। जैसे हीं युवक को पकड़ने की कोशिश की गई, वह धक्का देकर वहां से फरार हो गया। धर्मेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पैसा लेकर कार्ड बनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो गंभीर चिंता का विषय है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि कार्ड सिर्फ उन्हीं लोगों का बनता है जिनका नाम पहले से सूची में दर्ज है। डॉटा ऑपरेटर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक अगर पकड़ा जाता तो पुलिस उससे पूछताछ करती और इस फर्जी गिरोह का भी खुलासा होने की संभावना थी। लेकिन युवक पुलिस के नहीं रहने की वजह से आसानी से धक्का देकर फरार हो गया है। फिलहाल इस घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आयुष्मान कार्ड से आप चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख तक का इलाज नि:शुल्क करवा सकते हैं। ना रहे हैं।

About Post Author

You may have missed