अतिपिछड़ा समाज के नायक हैं नीतीश कुमार : राजीव रंजन
पटना। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि जिस तरह कभी मंडल कमिशन को लागू कर के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह पिछड़े समाज के मसीहा बन कर उभरे थे उसी तरह आज जातिगत गणना करवा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अतिपिछड़े समाज के नायक बन चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि कौन नहीं जानता था कि आजादी के 76 वर्ष बीतने के बाद भी राजनीतिक व सामाजिक कारणों से अतिपिछड़े समाज को हाशिये पर ही छोड़ दिया गया था। अतिपिछड़े समाज को कोई पूछता तक नहीं था। लेकिन नीतीश कुमार ने सत्ता संभालते ही शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली, रोजगार आदि विकास कार्यों से पहले उन्हें सशक्त बनाया व अब जातिगत गणना करवा कर उन्हें अपनी राजनीतिक ताकत व महत्व का भान करवाया है। यह उन्हीं की देन है कि जिस अतिपिछड़ा समाज को वोटबैंक से अधिक नहीं समझा जाता था, आज उनके विकास की बात राष्ट्रीय विमर्श का हिस्सा बन चुका है। नीतीश कुमार के कारण ही आज BJP जैसे अतिपिछड़ा विरोधी दल को भी इस समाज के आगे-पीछे घूमने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जदयू महासचिव ने आगे कहा कि इस जातिगत गणना के बाद अब पूरे देश के अतिपिछड़े समाज को अपनी राजनीतिक हैसियत का पता चल गया है। वह जान चुके हैं कि अब कोई भी राजनीतिक पार्टी अतिपिछड़े समाज की मांगों को दरकिनार करने की हिम्मत नहीं करने वाली। नीतीश कुमार के इस कदम से पहली बार लोकसभा चुनाव अतिपिछड़े समाज के विकास के इर्द-गिर्द लड़ा जाने वाला है। लोग जान चुके हैं देश में सर्वाधिक संख्या रखने वाला यह समाज केवल अपने बलबूते किसी की सरकार बना सकता है तो गिरा भी सकता है।