बेहद दयनीय स्थिति में पहुंच चुके हैं सीएम नीतीश, राजद उन्हें जल्द से जल्द कुर्सी से हटाना चाह रही : उपेंद्र कुशवाहा

पटना। उपेंद्र कुशवाहा ने भले ही जदयू से रिश्ता खत्म कर लिया हो, लेकिन अब भी नीतीश कुमार के प्रति उनका प्रेम कम नहीं हुआ है। यह बात उन्होंने एक बार फिर से दोहराई है। रालोजद अध्यक्ष ने कहा कि पहले मुझे नीतीश कुमार पर गुस्सा आता था कि वह क्यों ऐसा कर रहे हैं. लेकिन अब गुस्सा करने की जगह उनपर दया आती है। एक मुख्यमंत्री सदन में अपने मंत्रियों के कारण गिड़गिड़ा रहा था। जो पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विधान सभा में मुख्यमंत्री को यह कहते देखना दुखद था कि उनके मंत्री अब उनकी बात नहीं मानते हैं। कैबिनेट में फैसला होने से पहले फैसलों को रद्द कर दिया जाता है। यह बताता है कि राजद के लोग किस तरह से नीतीश कुमार पर हावि हो चुके हैं।
कुर्सी से जल्द हटाना चाहते हैं राजद के लोग
मुख्यमंत्री के जन्मदिन की चर्चा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा राजद के लोग जल्द से जल्द नीतीश कुमार को कुर्सी से उतारना चाहते हैं। कल मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर विधानसभा ने यह देखने को मिला, जब विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि वह बिहार की बहुत सेवा कर लिए, अब दिल्ली की ओर रूख कीजिए। यह बताता है कि नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाने के लिए राजद के लोगों में कितनी जल्दबाजी है। बिहार में विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कहा तीन दिनों में वह जहां भी गए, सभी जगह उन्हे प्रर्याप्त समर्थन मिल रहा है। लोग हमारे साथ जुड़ रहें हैं। लोगों में महागठबंधन के प्रति नारजागी है।

About Post Author

You may have missed