तेजस्वी की ताजपोशी में सबसे बड़े बाधक बने हुए हैं नीतीश, अगर आज सीएम पद छोड़ दें तो तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री : सुधाकर सिंह

पटना। महागठबंधन की सरकार में कृषि मंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। सुधाकर सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के सीएम बनने में सबसे बड़े बाधकर हैं। अगर आज नीतीश मुख्यमंत्री की कुर्सी का त्याग कर दें तो तेजस्वी आज बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे। वही बीजेपी यह आरोप लगाते रही है कि नीतीश कुमार का कोई भरोसा नहीं है। बीजेपी के नेता लगातार आरजेडी को सचेत कर रहे हैं कि नीतीश कभी भी तेजस्वी यादव को धोखा दे सकते हैं, इस सवाल पर पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया कि तेजस्वी के सीएम बनने में सबसे बड़े बाधक नीतीश कुमार हैं। जितनी जल्द नीतीश कुमार पद का त्याग करेंगे उतना ही जल्दी तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन जाएंगे। सुधाकर सिंह ने कहा कि 2020 में विधानसभा चुनाव में जाने से पहले आरजेडी ने तय किया था कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद जेडीयू और बीजेपी ने मिलकर बहुमत का अपहरण नहीं किया होता तो तेजस्व यादव आज बिहार के मुख्यमंत्री होते। दुर्भाग्य की बात है कि तेजस्वी सीएम नहीं बन सके लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुर्सी छोड़ते ही तेजस्वी सीएम बन जाएंगे।

About Post Author

You may have missed