बिहार के शिक्षकों को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, वेतन भुगतान के लिए 586 करोड रुपए हुए जारी

पटना। बिहार में कोरोना के तीसरी लहर के बीच शिक्षकों के लिए अच्छी खरब आ रही है। सरकार ने शिक्षकों को एक बड़ी राहत दी है। सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 586 करोड़ 41 लाख 39 हजार रुपये की स्वीकृति देते हुए इसे जारी करने का आदेश दिया है। इस राशि से 3.52 लाख शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को 15 प्रतिशत बढ़ा वेतनमान के साथ दिया जाएगा। वहीं शिक्षकों को संक्रमण से बचाने के लिए 50 फीसद क्षमता में ही स्‍कूलों और अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थानों में शिक्षकों को रोटेशन के आधार पर बुलाने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के साथ केंद्रांश मद में प्राप्त पहली किस्त के विरुद्ध राज्यांश की राशि जारी किए जाने से शिक्षकों को वेतन भुगतान के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में भी जल्द काम होगा।

बता दें 3।52 लाख शिक्षकों के वेतन के लिए 586 करोड़ 41 लाख की स्वीकृति मिली है। वहीं आनलाइन के जरिए से शिक्षण की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का आदेश दिया। राज्य के सभी सरकारी और, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आर कोचिंग संस्थानों की क्लास 21 जनवरी तक बंद हैं। लेकिन उनके दफ्तरों में शिक्षकों और कर्मचारियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति होगी। शेष 50 प्रतिशत शिक्षक और कर्मचारी अगले दिन आएंगे। शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा चुबा आओ की ओर से शुक्रवार को यह आदेश सभी कुलपतियों और जिलाधिकारियों को जारी किया गया। शिक्षा सचिव ने आनलाइन के जरिए से शिक्षण की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का आदेश दिया। अफसरों को यह भी आदेश दिया गया है कि सभी जिलों में एजुकेशनल संस्थानों के 15 से 18 साल के छात्र-छात्राओं के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट से समन्वय कर टीकाकरण की विशेष व्यवस्था देखेगा। इसमें जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन के माध्यम से कार्यान्वयन में मदद लिया जाएगा।

 

About Post Author

You may have missed