बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध, भागलपुर में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1 लाख से अधिक की हुई लूट

भागलपुर, बिहार। भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के गणेश चौक के पास भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन कर्मी से अपराधियों ने सरेशाम पिस्टल की नोक पर एक लाख 87 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बरारी थाना और सिटी एएसपी शुभम आर्या दलबल के साथ पहुंचकर मामले को तहकीकात में जुट गए है। वहीं पीड़ित सहरसा जिले के बख्तियारपुर के निवासी संतोष कुमार भागलपुर में रहकर भोलानाथ पुल के समीप भारत फाइनान्स कंपनी में कलेक्शन कर्मी के रूप में काम कर रहा था और शुक्रवार की शाम बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर से कलेक्शन करके लौट रहा था।

इसी बीच बरारी थाना क्षेत्र के गणेश चौक के समीप रेकी कर रहे अपराधी कलेक्शन कर्मी को पीछे से धक्का दे दिया और गिरने पर अपराधी पिस्टल तान दिया और बाइक की  चाभी छीन कर डिक्की से एक लाख 87 हजार छीन कर अपने दूसरे साथी के साथ भागने में सफल रहा। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर कर्मी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई। भागलपुर में नए एसएसपी बाबूराम आने को लेकर जिले में सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तेद और मुकम्मल करने में जुटे है और जिले के सभी थानाध्यक्षों को सीसीटीवी और गश्ती बढ़ाने को निर्देश दिए है।

About Post Author

You may have missed