PATNA : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 12 प्रस्ताव को मिली मंजूरी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। वही मंत्री परिषद की बैठक में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगी है। वही सबसे खास बात यह कि इस बार की कैबिनेट मीटिंग में भी शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर नहीं लगी। वही इस तरह से नियमावली की आस में बैठे लाखों शिक्षकअभ्यार्थियों को एक बार फिर से धक्का लगा है। बता दे की पिछली कैबिनेट मीटिंग से ठीक पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ऐलान किया था कि उन्होंने नियमावली पर दस्तखत कर दिए हैं। प्रस्ताव कैबिनेट में गया है। शिक्षा मंत्री के दावे के बाद भी पिछली कैबिनेट में भी शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर नहीं लगी थी। वही कैबिनेट की बात को आउट करने पर CM नीतीश ने शिक्षा मंत्री की जमकर खबर भी ली थी। वही आज जब नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई तब ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार नियमावली पर मोहर लगेगी। लेकिन जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसमें इसका जिक्र नहीं।

About Post Author

You may have missed