पटना में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का हंगामा : आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने की तोड़फोड़, एग्जाम में धांधली का आरोप

पटना। पटना सिटी के बायपास थाना क्षेत्र के एक परीक्षा सेंटर पर सेकेंडरी टीचर एबिलिटी टेस्ट देने आए छात्र-छात्राओं ने सोमवार को सेंटर पर बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है। वही छात्राओं ने बताया कि परीक्षा सेंटर पर शिक्षा विभाग के कुछ दलालों के द्वारा यहां बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। वही इसे लेकर गुस्साए छात्र-छात्राओं ने परीक्षा सेंटर पर जमकर तोड़फोड़ की। इसमें कई कंप्यूटर को तोड़ डाले गए। वही इस घटना की सूचना मिलते ही बाइपास थाने के प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया। मिली जानकरी के अनुसार, पटना सिटी के रानीपुर स्थित एक कंप्यूटर सेंटर पर सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सेकेंडरी टीचर एबिलिटी टेस्ट वाणिज्य 2022 की परीक्षा ऑनलाइन थी। जब वहां छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंची तो छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनका रजिस्ट्रेशन टाइम से 2 घंटे लेट लिया गया।

वही इसके अलावा छात्राओं ने आरोप लगाया कि सिस्टम में जानबूझकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने से सिस्टम काफी देर से खुला। इसे लेकर जब उन्होंने परीक्षा संचालक से इसकी शिकायत की तो इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। वही अक्रोशित्त छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा के दौरान कंप्यूटर पर नेट को काट दिया गया। छात्राओं ने इसे बड़े पैमाने पर एक सोची समझी साजिश के तहत शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दे की कटिहार से परीक्षा देने आए खुशबू कुमारी ने बताया कि वह सरकार से मांग करती है कि ऐसे जगह पर वे परीक्षा का आयोजन नहीं करें। वही खगड़िया से आई राजलक्ष्मी ने बताया कि यहां बड़े पैमाने पर विभाग के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। परीक्षा सेंटर पर गश्ती दल के दंडाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने छात्राओं की समस्या सुनी है। जल्द निदान किया जाएगा। वही उन्होंने इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग को भी जानकारी दी है।

About Post Author

You may have missed