बुलंद तबियत के साथ बीजेपी नेताओं से मिलेंगे सीएम नीतीश कुमार, सीटों की शेयरिंग पर मामला फिट करने की कोशिश
अमृतवर्षाः एनडीए में सीटों की शेयरिंग को लेकर मामला अब सुलझता नजर आ रहा है। एक तरफ राजनीति के गलियारों से यह खबर बाहर आ गयी है कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को उनकी डिमांड के अनुसार सीटें दे दी है दूसरी तरफ नीतीश कुमार अभी दिल्ली में हैं। आंखों की परेशानी की वजह से वे एम्स में जांच के लिए गये थे लेकिन अब उनकी तबियत बुलंद है। इसी बुलंद तबियत के साथ वे दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मिलेंगे और संभवतः सीटों की शेयरिंग पर मामला फिट कर हीं बिहार लौटेंगे। जानकारी के मुताबिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि वो आज 19 सितंबर को बीजेपी के बड़े नेताओं से मिल सकते हैं. जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बन सकती है.
जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के एक दिन बाद ही नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. तभी बताया जा रहा था कि वो एनडीए में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय करने गए हैं. क्योंकि नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू के तमाम बड़े नेताओं ने ये बात स्वीकार की है कि सीट बंटवारे पर बात हो गई है. जल्द ही औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी.नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली में है. अपने दिल्ली यात्रा के दौरान वह मंगलवार की सुबह इलाज करवाने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हुए. सूत्रों के मुताबिक वह आंख और घुटने का इलाज करवाया. एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. वह एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किए गए थे. बीते दिनों नीतीश कुमार के बीमार होने की खबर आई थी.