पोस्टर विवाद पर नितिन नवीन की प्रक्रिया, बोले- सीएम के निर्देश पर ही हो रहा कार्यक्रम, निजी कारण से नही आ रहे नीतीश

पटना। प्रदेश में आज 14 मई को कोइलवर पुल का उद्घाटन होने जा रहा है लेकिन पोस्टर से राज्य के मुखिया यानि सीएम नीतीश कुमार ही गायब हैं। जिसको लेकर सियासत भी तेज है। बीजेपी और जदयू के बीच तल्खी को लेकर तमाम तरह की बातें की जा रही है। इस बीच विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने सफाई दी है। भाजपा नेता व बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने सरकारी कार्यक्रम से सीएम नीतीश के गायब होने की वजह बताई है। मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि शायद नेतृत्व विहीन विपक्ष है तो इसी में मुद्दे की तलाश करता है। उन्होंने कहा कि जब मैंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ही ये कार्यक्रम हो रहा है और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी की अनुपस्थिति केवल उनका निजी कारण है। उनकी पत्नी की पुण्यतिथि है इस कारण वह नहीं आ सके। उन्होंने खुद मुझे अधिकृत किया है कि नितिन जी आपको रहना है।
नेतृत्व विहीन विपक्ष को नही मिल रहा कोई मुद्दा, पत्नी की पुण्यतिथि के कारण नही आ रहे सीएम
वही पोस्टर से सीएम नीतीश कुमार का नाम गायब रहने पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जब कोई कार्ड छपता है जो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे उनको निश्चित रूप से निमंत्रण रहता है। जब पहले ही उन्होंने अपनी असमर्थता जता दी तो निश्वित रूप से कार्ड में उसका नाम नहीं होगा। वहीं इसको लेकर सवाल उठा रहे विपक्ष पर उन्होंने जमकर निशाना साधा है। नितिन नवीन ने कहा कि जो रात में सोते हैं और सुबह उठते ही उनको ऐसा लगता है कि आज फिर मेरी सरकार बन जाएगी। उनके सपने साकार नहीं होने वाले हैं। रात में सोने से और ड्राइंग रूम में बयानबाजी से सरकार नहीं बनती है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को 266 करोड़ की लागत से एनएच 30 के कोइलवर में 3 लेन डाउन स्ट्रीम पुल का उद्घाटन करेंगे। जिसमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी शामिल होंगे।इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के द्वारा पटना के अलग-अलग हिस्सों में पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर के माध्यम से इस उद्घाटन कार्यक्रम को सरकार का नहीं बल्कि पूरी तरह बीजेपी का कार्यक्रम बना दिया गया है। इस सरकारी कार्यक्रम के पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार कहीं नहीं नजर आ रहे हैं। उन्हें पोस्टर से गायब कर दिया गया है। वहीं इस मामले पर जदयू कुछ भी कहने से बच रही है। जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।

About Post Author

You may have missed