मधुबनी में काल बनी बारिश, वज्रपात से दो बच्चियों समेत 3 की हुई मौत, परिवार में मातम

मधुबनी। प्रदेश में मौसम में हुए बदलाव के साथ शुक्रवार शाम बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस दौरान वज्रपात से मधुबनी के मधेपुर और फुलपरास में दो किशोरियों समेत तीन की मौत हो गई। मधेपुर थाने के रामचंद्रा गांव के उसराहा बधार स्थित बागीचा में आम चुनने गईं दो किशोरियां वज्रपात की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, दोनों किशोरियां बागीचा में थी। इसी दौरान दोनों वज्रपात की चपेट में आ गईं।

वही घटना के बाद परिजन दोनों को इलाज के लिए मधेपुर अस्पताल पर लाए जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं जिले फुलपरास थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी सियाराम सदाय (24) के रूप में हुई है। वह सिजौलिया में रहकर किसी का ट्रैक्टर चलाता था।

About Post Author

You may have missed