खबरें रेल की : सहरसा से अमृतसर के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल, 5 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, काठगोदाम और ठाकुरनगर के बीच स्पेशल ट्रेन

28 मार्च को सहरसा से अमृतसर के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
हाजीपुर। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर- गोरखपुर-मुरादाबाद-लुधियाना-जलंधर सिटी के रास्ते 28 मार्च को सहरसा से अमृतसर के लिए गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अमृतसर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।
यह स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को सहरसा से 08.45 बजे खुलकर सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनिया, बेगुसराय, बरौनी जं., बछवारा, विद्यापतिधाम, मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, मेहनार रोड, देसरी, अक्षयवट राय नगर, हाजीपुर, सोनपुर, दीघवारा, छपरा स्टेशनों पर रूकते हुए सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, सरहिंद, लुधियाना, जलंधर सिटी के रास्ते 29 मार्च को 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।

एनआई कार्य के कारण 5 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
हाजीपुर। लखनऊ मंडल के अमेठी-मिसरौली-अन्तू स्टेशनों पर प्रीएन आई एवं एनआई कार्य के मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली 5 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा। 29 मार्च एवं 2 अप्रैल को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते किया जायेगा। 27 एवं 30 मार्च को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग लखनऊ-अयोध्या कैंट-वाराणसी के रास्ते किया जायेगा। इसी प्रकार 26 मार्च से 1 अप्रैल तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जंघई-फाफामऊ-उंचाहार-रायबरेली के रास्ते किया जायेगा। 26 मार्च से 1 अप्रैल तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रायबरेली-उंचाहार- फाफामऊ-जंघई के रास्ते किया जायेगा और 27, 29 मार्च एवं 1 अप्रैल को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा।

काठगोदाम और ठाकुरनगर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन
हाजीपुर। बरेली-गोरखपुर-छपरा-बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन-कोलकाता के रास्ते काठगोदाम और ठाकुरनगर के बीच गाड़ी संख्या 05030/05029 काठगोदाम-ठाकुरनगर-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन 27 मार्च को काठगोदाम से 10 बजे खुलकर अगले दिन 19.30 बजे ठाकुरनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05029 ठाकुरनगर से 30 मार्च को 12.30 बजे खुलकर 1 अप्रैल को 01.15 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन हल्द्वानी, लालकुुंआ, किच्छा, बरेली सिटी, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, छपरा, बरौनी जं., कटिहार, कुमेदपुर, एकलाखी, मालदा टाउन, गुमानी, रामपुर हाट, बोलपुर, बर्द्धमान, दानकुनी एवं कोलकाता टर्मिनल स्टेषनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 8, साधारण श्रेणी के 5 कोच तथा एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 15 कोच होंगे।

About Post Author

You may have missed