खबरें रेल की : परीक्षा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, दो ट्रेनों का आरा स्टेशन पर ठहराव, समर स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि

पटना से हावड़ा एवं आगरा कैंट तथा समस्तीपुर-कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
हाजीपुर। आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पटना से आगरा कैंट एवं हावड़ा तथा समस्तीपुर एवं कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
04175/04176 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल: कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 04175 आगरा कैंट से 13 जून को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना से 15 जून को 22.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।
03023/03024 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल: आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 03023 हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून को 13.50 बजे खुलकर उसी दिन 23.25 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना से 11, 14 एवं 18 जून को 15.00 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
03155/03156 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल : बरौनी-किऊल-जसीडीह के रास्ते कोलकाता और समस्तीपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 03155 कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून को 22.25 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03156 समस्तीपुर से दिनांक 11, 15 एवं 18 जून को 13.30 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

विक्रमशिला और अर्चना एक्स. का आरा स्टेशन पर ठहराव
हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा हेतु 11 जून के प्रभाव से गाड़ी संख्या 12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) का प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए आरा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। इससे आरा एवं उसके आस-पास के लोगों कोे नई दिल्ली और जम्मू की ओर जाने-आने में सुविधा होगी। गाड़ी संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 17.37 बजे आरा पहुंचेगी और 17.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में 12368 गाड़ी संख्या 01.25 बजे आरा पहुंचेगी और 01.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12355 सप्ताह में दो दिन 08.10 बजे आरा पहुंचेगी और 08.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 12356 अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) 19.25 बजे आरा पहुंचेगी और 19.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि
हाजीपुर। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 05517/05518 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल के फेरे में वृद्धि की जा रही है। अब यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 11 एवं 18 जून को तथा अयोध्या कैंट से 12 एवं 19 जून को भी परिचालित की जायेगी।
विदित हो कि गाड़ी संख्या 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है। वापसी में गाड़ी संख्या 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेषल अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को 08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचती है।

About Post Author

You may have missed