खबरें रेल की : 54 प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र, पटना जं. से दो बच्चे बरामद

प्रशिक्षण के उपरांत उत्तीर्ण 54 प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा द्वारा रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर कुशल एवं रोजगार के लिए सक्षम बनाने के प्रयास के तहत युवाओं को 11 मई से 2 जून तक पूर्व मध्य रेल के इलेक्ट्रिक ट्रैक्षन प्रशिक्षण केंद्र/पं.दीनदयाल उपाध्याय, सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना/हरनौत तथा पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र/समस्तीपुर में आठवें बैच के रूप में जबकि सिग्नल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र/दानापुर में छठे बैच के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणोंपरांत कुल 54 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों से अब तक कुल 612 युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है।

पटना जं. से दो बच्चे बरामद, आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को किया सुपुर्द
हाजीपुर। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें सहायता पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को रेसुब द्वारा मानवीय संवेदना दिखाते हुए उत्कृष्ट कार्य किये गये। पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर रेसुब पटना के अधिकारी एवं जवान द्वारा गश्त व निगरानी करते समय दोपहर 1 बजे 13 वर्षीय अज्ञात बच्चा एवं 1.30 बजे एक अन्य 13 वर्षीय बिना गार्जियन के दिखाई दिया। संदेह होने पर उन बच्चों से पूछताछ किया तो पहला बच्चा कुछ भी बताने में असमर्थ रहा, वह मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा था। उसने अपना नाम और पता कुछ नहीं बताया तथा दूसरा बच्चा अपना नाम व पता बताया। दोनों बच्चों को पटना जंक्शन स्थित चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपुर्द किया गया। जहां पहले बच्चे को चाइल्ड लाइन द्वारा पुनाईचक स्थित बाल कल्याण समिति को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया तथा दूसरे बच्चे को चाइल्ड लाइन अपने माध्यम से उनके माता-पिता को सूचित किया। माता-पिता के चाइल्ड लाइन पहुंचने पर पूर्ण सत्यापन के बाद उनके माता पिता को सुपुर्द कर दिया गया।

About Post Author

You may have missed