November 14, 2025

खबरें फतुहा की : पीसीसी पथ का उद्घाटन, एसडीओ ने किया योजनाओं का निरीक्षण

मुख्य पार्षद ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन
फतुहा। बुधवार को मुख्य पार्षद रुपा कुमारी ने वार्ड संख्या 14, 15 व 17 में लाखों रुपए की लागत से बनी पीसीसी पथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने तीनों वार्ड का भ्रमण कर पुरानी योजनाओं की समीक्षा भी की तथा लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य वार्डो में चल रही योजनाओं को शुभारंभ कर शहर को समृद्ध बनाए जाने की कोशिश की जाएगी ताकि नगर परिषद क्षेत्र को अन्य शहरों की तुलना मे अधिक सशक्त बनाया जा सके। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव, पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय गोप, वार्ड पार्षद पूनम देवी, रंजना गुप्ता व सुधीर कुमार मौजूद थे।

एसडीओ ने किया कई योजनाओं का निरीक्षण


फतुहा। बुधवार को पटना सिटी एसडीओ मुकेश रंजन ने प्रखंड के मोजीपुर पंचायत में पहुंचकर कई योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले इस पंचायत के बिक्रमपुर गांव में बने पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद इस पंचायत के पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से भी मुलाकात कर पीडीएस दुकान के बारे में शिकायतों की भी समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र पर पहुंचकर पोषाहार योजनाओं की जांच की, साथ ही इस पंचायत के गली नली योजना, ग्रामीण सड़क योजना, नलजल योजना की जांच की तथा इस संदर्भ में ग्रामीणों से मिलकर फीडबैक लिया। इस दरम्यान उनके साथ पंचायत के जन प्रतिनिधि लोग मौजूद थे।

You may have missed