खबरें बाढ़ की : सेनेटरी नेपकिन मशीन की स्थापना, होली मिलन सह हास्य कवि सम्मेलन, ग्रामीण चिकित्सकों की बैठक

सेनेटरी नेपकिन वेंडिग मशीन व इनसिनरेटर की स्थापना
बाढ़। सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में एनटीपीसी बाढ़ के सौजन्य से सेनेटरी नेपकिन वेंडिग मशीन व इनसिनरेटर का संस्थापन बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के तहत संत जोसेफ कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय +2 के प्रांगण में दो मशीनों को स्थापित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना नृत्य से किया गया। तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा फूलों का गुलदस्ता मुख्य अतिथि सरवरी दत्ता संघमित्रा परिधा महेश को भेंट किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मशीन प्रयोग के बारे में छात्राओं को पूर्ण रूप से जानकारी दिया गया एवं उनके स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराया गया। इस मौके पर निकिता सरकार, अंजुला अग्रवाल, ज्ञान प्रभा, फादर एंड्रयूस, प्राचार्या सिस्टर दीपिका, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं वर्ग 6 से 12वीं तक की छात्राएं उपस्थित थी।

होली मिलन सह हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन


बाढ़। बाढ़ के कवियों एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा मसूद बिगहा मोहल्ले में शुक्रवार को संचालित फाउंडेशन इंगलिश स्कूल में होली मिलन सह हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी विवेक कुमार, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी शत्रुध्न प्रसाद सिंह ‘गांधी’ एवं छात्र नेता दीपक पासवान ने किया।
मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि इस भागदौड़ के मशीनी युग में कविता जिंदगी को सरस व संवेदनशील बनाती है। होली का पर्व प्रेम-भाईचारे और रंग-उमंग की मादकता से जीवन में नवीन उल्लास भर देता है। इस हास्य कवि सम्मेलन में राष्ट्रपति पदक प्राप्त गजलकार राजकिशोर उन्मुक्त, जितेन्द्र चैतन्य, सिद्धहस्त कवि मनोज कुमार, बिहार राज्य मगही अकादमी के पूर्व सदस्य भाई बालेश्वर, गांधीवादी कवि आनंद शंकर, ओमप्रकाश, आयोजक सारंगपाणि, वीर प्रकाश ‘आनंद’, पं. बालकृष्ण उपाध्याय, रामाधार सिंह, गायक पप्पू जी, गीतकार मृत्युंजय शर्मा, पारस कुमार, राजीव रंजन, युवा गायक दीपक कुमार, फणिभूषण, घनश्याम जी, अंशु कुमार, विवेक कुमार एवं गोपाल पासवान आदि रचनाकारों ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सह शिक्षक रामनरेश प्रसाद शर्मा ने की। धन्यवाद ज्ञापन कंसेप्ट आॅफ फिजिक्स के सूत्रधार संजीव रंजन ने किया।

ग्रामीण चिकित्सकों की बैठक


बाढ़। जन जीवक कल्याण संघम परिवार के द्वारा संभावना वाटिका में ग्रामीण चिकित्सकों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर होली मिलन कार्यक्रम भी किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित हुए। सभा का संचालन डॉ. मकेश्वर प्रसाद, डॉ. रंजीत राम एवं डॉ. अंजनी नंदन सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जन जीवक कल्याण संघम परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय पांडे शामिल हुए। इस अवसर पर एनआईओएस द्वारा प्रशिक्षित उपस्थित सदस्यों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। डॉ. पांडे ने आरएमपी चिकित्सकों की समस्या का निदान करने हेतु सरकार तक उनकी बातों को पहुंचाने का वादा किया।

कृषि पदाधिकारी ने दवा और बीज दुकान का किया औचक निरीक्षण
बाढ़। कृषि पदाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ स्टेशन रोड एरिया स्थित करीब आधा दर्जन दवा एवं बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई प्रकार की खामियां पाई, जिसको लेकर अधिकारी ने दुकानदारों को स्पष्टीकरण भेजे जाने की बात कही है। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कई ऐसे भी दुकानदार हैं, जो कि गलत तरीके से दुकान संचालित कर रहे हैं। इसकी जानकारी पूर्व में भी जिला कार्यालय को दी गई है और स्पष्टीकरण का जवाब संतुष्ट नहीं होने के बाद इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को की जाएगी। हाल के दिनों में बाढ़ स्टेशन भगवानपुर जाने वाली एक फर्टिलाइजर दुकान के खिलाफ रिपोर्ट किए जाने के बाद उसकी लाइसेंस रद्द कर दी गई थी।

About Post Author

You may have missed