खबरें बाढ़ की : फरार हत्यारोपी गिरफ्तार, गोतिया के बीच मारपीट

3 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार
बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने मकसूद दीघा मोहल्ले से 3 साल पूर्व हत्या के मामले में तीन नामजद अभियुक्तों में से दो को पहले से ही जेल भेजने में सफलता प्राप्त की थी लेकिन एक हत्यारोपी राजनीति यादव लंबे समय से फरार चल रहा था। बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि नवंबर 2019 में सत्येंद्र यादव नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें 3 लोग नामजद हुए थे जिसमें दो को पुलिस पहले जेल भेज चुकी है और राजनीति यादव जो कि पहले घोसवरी थाना क्षेत्र के कर्रा गांव का रहने वाला है, फिलहाल बाढ़ में ही रह रहा था और पुलिस को जानकारी नहीं थी। लिहाजा गुप्त सूचना के आधार पर राजनीति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।

जमीनी विवाद में गोतिया के बीच मारपीट, चार गंभीर
बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर गोतिया के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इा घटना में सनोज सिंह और उसके पुत्र 12 वर्षीय राहुल की हालत इस कदर बिगड़ गई कि उसे पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए पिता-पुत्र को पीएमसीएच रेफर कर दिया है। वहीं घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से पीएमसीएच भेजा गया है। घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

About Post Author

You may have missed