कोरोना के नये वेरियेंट एक्सई को लेकर बिहार में अलर्ट

पटना। मुंबई और गुजरात में मिले कोरोना के नये वेरियेंट एक्सई के बाद बिहार में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिलों के सिविल सर्जन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि देश के दो हिस्सों में कोरोना के नये वेरियेंट के केस मिले हैं। पहले भी मुंबई में ही केस मिलने के बाद देश के दूसरे हिस्सों में बीमारी फैली थी।
अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के प्रवेश और निकास के रास्तों पर आरटीपीसीआर जांच करायी जाये। इसके अलावा एंटीजन जांच भी करायी जाये। अपर मुख्य सचिव ने हीट वेव को लेकर भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

About Post Author

You may have missed