MLA रीतलाल यादव के दो निजी बॉडीगार्ड गिरफ्तार; 2 दोनाली बंदूक, राइफल एवं 185 जिंदा कारतूस बरामद

पटना। पटना पुलिस द्वारा अवैध तौर पर अंगरक्षक लेकर घूम रहे धारकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को दानापुर विधायक रीतलाल यादव के दो निजी बॉडीगार्ड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 2 दोनाली बंदूक, एक पिस्तौल, एक राइफल एवं 185 जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम भीम प्रसाद है, जो पालीगंज के निवासी हैं एवं दूसरा विजय प्रसाद यादव, भोजपुर के निवासी हैं।
दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पटना पुलिस द्वारा अवैध तौर पर अंगरक्षक लेकर घूम रहे धारकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इनमें अधिकांश हथियार के लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से निर्गत हैं, जिसका पटना में पंजीकरण नहीं कराया गया है। यह नियम का उल्लंघन है। इस मामले में खगौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने आग्रह किया है कि जो भी लोग बिहार के बाहर के राज्यों से अपना हथियार का लाइसेंस निर्गत करा चुके हैं, उन्हें पटना जिले में लाइसेंस का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो यह नियमों का उल्लंघन है और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने का आग्रह किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed