औरंगाबाद में बीसीजी टीके से नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में 15 दिन पूर्व जन्म लिए एक नवजात की मौत हो गई। नवजात के मृत्यु को लेकर परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया और चिकित्सकों पर भी घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है बीसीजी टीका लिए जाने के वजह से हुई मौत का आरोप लगाया गया। परिजनों ने डॉक्टरों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि नवजात की मौत की सही वजह टीका है या कुछ और इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा हैं की शुक्रवार की शाम जिले के सदर हॉस्पिटल में 15 दिन पूर्व जन्म लिए एक नवजात की मौत हो गई। मृत्यु को लेकर परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया और बीसीजी टीका लिए जाने के वजह हुई मौत का आरोप लगाया गया। परिजनों ने चिकित्सकों पर भी घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। हालांकि नवजात की मौत के पीछे की वजह टीका है या कुछ और इसकी जांच की जा रही है। नवजात की मौत के बाद सदर हॉस्पिटल परिसर स्थित बच्चा वार्ड के पास परिजनों द्वारा हंगामा किया जाता रहा। जानकारी मिलते ही सदर हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार सदर हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर जांच की बात कही।

About Post Author

You may have missed