बिहार में 24 घंटों में कोरोना के 135 नए मरीजों की हुई पहचान, पटना में मिले 67 नए संक्रमित

पटना। बिहार में कोरोना के 135 नए मरीज मिले हैं। इनमें राजधानी पटना से 67 केस शामिल है। इसी के साथ अब पूरे प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 600 से अधिक हो गई है। कुल 608 एक्टिव केस में से पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 282 है। 135 नए मामले में पटना के अलावा पूर्णिया में 13 और गया में 10 नए मामले सामने आए हैं। पटना के फुलवारी शरीफ, कंकड़बाग, राजीव नगर, बाजार समिति, राजवंशी नगर, शक्तिनगर और बांकीपुर जैसे इलाकों से नए मामले सामने आए हैं। इन दिनों संक्रमण की रफ्तार बढ़ी हुई है और संभावना जताई जा रही है कि 3 सप्ताह के अंदर संक्रमण का पिक आ जाएगा। इस बार संक्रमण में गंभीरता अधिक नजर नहीं आ रही है लेकिन फिर भी जो लोग कोमोरबिडिटी से जूझ रहे हैं, उनके लिए घातक हो सकता है। इसलिए संक्रमण से बचने के लिए कोरोना नियमों का गंभीरता से पालन करें।

About Post Author

You may have missed