बीएड 2023 के लिए 20 अप्रैल से आवेदन, प्रवेश परीक्षा 27 मई को

पटना। बीएड 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हो होगी। अभ्यर्थी 20 अप्रैल से 12 मई तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थी 22 मई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 27 मई (शनिवार) है। परीक्षा दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में आयोजित की जाएगी। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर अन्तर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुजफ्फरपुर, बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली और माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी चार महाविद्यालय हैं और प्रत्येक में 100-100 सीटों पर नामांकन होंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लगातार चौथी बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पर विश्वास जताया और नोडल विश्वविद्यालय बनाया है। वही अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। वेबसाइट एवं आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। ताकि अभ्यर्थी को फॉर्म भरने में दिक्कत न हो। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर  भी जारी किया गया है।

About Post Author

You may have missed