PATNA : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा और परशुराम सेवा संस्थान ने मनाई पंडित चंद्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक की जयंती

  • पंडित चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक के जयंती पर राष्ट्रीय पर्व की हो घोषणा : ब्राह्मण महासभा

पटना। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा, परशुराम सेवा संस्थान द्वारा प्रदेश कार्यालय ए.एन. कॉलेज पानी टंकी के पास स्वतंत्रता सेनानी पंडित चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोजपा, रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू तिवारी,भुवर ओझा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संस्थापक आशुतोष कुमार झा आदि ने उपस्थित होकर दोनों महान विभूति के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वही संगठन के पूर्व प्रधान महासचिव मनीष भूषण ओझा, प्रदेश प्रवक्ता किशोर चौधरी, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष परशुराम झा, क्षेत्रीय युवा प्रभारी अभिनंदन पांडे, युवा उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, डॉ पप्पू मिश्रा, नवनीत दुबे, सूर्या मिश्रा, प्रदेश महासचिव ब्रज मोहन झा, रवि प्रकाश मिश्रा, पीके झा, हीमकर भारद्वाज, राघवेंद्र तिवारी, सोमेश कुमार मिश्रा, नवेनदु कुमार झा, विजेंद्र मिश्रा, रमन कुमार, राम भरोसे पांडे सहित सैकड़ों संगठन प्रेमियों ने अपनी श्रद्धांजलि दी।

वही वक्ताओं ने प्रमुख रूप से राज्य सरकार और केंद्र सरकार से उन दोनों महान विभूतियों की जयंती को सरकारी जयंती घोषित करने की मांग की। इसके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने बताया कि हमारे देश में अनेक क्रांतिकारी पैदा हुए जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश को आजाद कराने में अपनी सहभागिता प्रदान की। गुलामी की बेड़ियों में जकड़े भारत के हृदय में स्वराज की अलख जगाने वाले बाल गंगाधर तिलक उदारवादी हिंदुत्व के पैरोकार होने के बावजूद कट्टरपंथी माने जाने वाले लोगों के लिए आदर्श थे। यह एक स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, शिक्षक और विचारक के रूप में देश को आजादी की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महापुरुष थे आज के युवाओं को पंडित चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक सीख लेते हुए उनके रास्ते पर चलना चाहिए।

About Post Author

You may have missed