विधानसभा की तरह विधान परिषद में भी शुरू हो राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत की परंपरा : सम्राट चौधरी

पटना। बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने भाजपा के सभी विधान पार्षदों के साथ सभापति से मिलकर सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से करने की मांग की है। सम्राट चौधरी ने कहा कि विधानसभा में विगत दो साल से लोकसभा और राज्यसभा की भांति सत्र के आरंभ की शुरुआत राष्ट्रगान और सत्र का समापन राष्ट्रीय गीत से किया जा रहा है ठीक उसी तरीके से विधान परिषद में भी इस परंपरा की शुरुआत की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस नेक परम्परा से सदन के अंदर मौजूद सभी सदस्यों को राष्ट्र के प्रति खुद को समर्पित करने में संबल मिलेगा व राज्य की जनता को प्रोत्साहन बल मिलेगा।
