नामों के नवीनीकरण पर कृषि मंत्री का बयान-‘बदले जाने चाहिए अंग्रेजों और मुगलों के जमाने के नाम’

यूपी के धार्मिक शहर के नाम से मशहूर इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हुआ है। नाम बदलने के यूपी सरकार के इस फैसले पर देश की राजनीति गर्म है। इससे पहले यूपी में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रखा गया है। नामों के नवीनीकरण पर बिहार सरकार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी एक बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि-मुगलों और अंग्रेजों के शासनकाल में रखे गये नामों को बदला जाना चाहिए।कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का समर्थन किया है। प्रेम कुमार ने कहा कि बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाना चाहिए। इसके साथ ही प्रेम कुमार ने जोर दिया कि मुगल और अंग्रेज शासनकाल में रखे गए शहरों और सड़कों के नाम को तुरंत बदल दिया जाए। मंत्री ने कहा कि मुगल और अंग्रेज शासनकाल के नाम गुलामी का एहसास कराते हैं। मंगलवार को रबी अभियान सह बीज वाहन रथ रवाना करने के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे।

About Post Author

You may have missed