September 27, 2023

कटिहारः कैपिटल एक्सप्रेस का फेल हुआ इंजन, यात्रियों ने किया हंगामा

अमृतवर्षाः राजेन्द्र नगर टर्मिनल से कामाख्या जंक्शन तक चलने वाली कैपिटल एक्सप्रेस का इंजन कटिहार के कुरेठा स्टेशन पर फेल हो गया। इंजन फेल हो जाने की वजह से लगभग ढाई घंटो तक ट्रेन स्टेशन पर हीं खड़ी रही है। इससे परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर हीं हंगामा करना शुरू कर दिया गया। हांलाकि यह बवाल तब शांत हुआ जब हंगामे की सूचना पाकर मेंटेनंस की टीम पहुंची और इंजन की ठीक कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।

About Post Author

You may have missed