बिहार : नालंदा में JDU नेता की हत्या से हडकंप, घर से बुलाकर मारी 7 गोली

नालंदा। बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। बेखौफ अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। किसी की भी जान ले लेना अपराधियों के लिए बाएं हाथ का खेल हो गया है और बदमाश बिना किसी संकोच के लोगों को गोली मार दे रहे हैं। वही यह ताजा मामला CM नीतीश के गृह जिला नालंदा से सामने आया है। जहां अपराधियों ने एक JDU नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। वही यह पूरी घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव की है। वही मृतक की पहचान चिक्सौरा थाना क्षेत्र के बैरीगंज गांव निवासी सोहराई बिंद के रूप में हुई है। जो JDU के सक्रिय नेता थे और सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं पूर्व MLC राजू यादव के काफी करीबी थे। मिली जानकरी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम सोहराई बिंद गांव के ही संजय यादव घर मिटिंग में शामिल होने के लिए गए थे। लेकिन वापस घर नहीं लौटे। देर रात कर परिजन उन्हें तलाश करते रहे लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह उनका खून से सना शव मलिकपुर गांव के एक खेत से मिला। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक JDU नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक JDU नेता को 7 गोलियां मारी गई है। पूर्व के विवाद में वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।

About Post Author

You may have missed