मुंगेर में सफाईकर्मी की हत्या कर शव को पत्थर से कूचा, झाड़-फूंक के कारण गई जान

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिलें में नगर परिषद जमालपुर में तैनात सफाईकर्मी विलास की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई तथा उसका शव खेत में फेंक दिया गया। पहचान छिपाने की नीयत से उसके सिर को पत्थर से पूरी तरह कुचल दिया गया था। शव की पहचान जेब से मिले आधार कार्ड की छाया प्रति से हुई। विलास भागलपुर के इशाकचक के रहने वाले चंडी मल्लिक का बेटा था और वह झाड़-फूंक भी करता था। अंदेशा है कि इसी चक्कर में उसकी हत्या की गई। घटना की सूचना मिलते ही नया रामनगर थानाध्यक्ष कौशल कुमार और ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। नया रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सफाईकर्मी की हत्या बुधवार को हुई है। घटनास्थल के पास विलास को एतवारी के साथ देखा गया था। सफाईकर्मी विलास झाड़-फूंक भी करता था। एतवारी की पुत्री की तबीयत खराब थी। विलास झाड़-फूंक करने पहुंचा था। पुलिस घटना के बाद जब एतवारी के घर पहुंची तब वह फरार हो गया था। एतवारी घटनास्थल से कुछ दूरी पर झोपड़ी में परिवार के साथ रहता है। विलास जमालपुर नगर परिषद कार्यालय में स्थायी सफाई कर्मी है। चार सितंबर के बाद वह काम पर नहीं आया।
चार सितंबर के बाद से विलास का कोई अता-पता नहीं
नगर परिषद कार्यालय के अनुसार, उसकी ड्यूटी कभी वार्ड की सफाई तो कभी ट्रैक्टर से कूड़ा की ढुलाई में लगाई जाती थी। विलास अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता था। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सत्यनारायण मंडल ने बताया कि चार सितंबर के बाद से विलास का कोई अता-पता नहीं था।

About Post Author

You may have missed