पटना में बेखौफ हुए अपराधी: बाढ़ में रग्बी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या

बाढ़। पटना जिला में अपराधियों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर बिहार के पुलिस प्रमुख अपराधियों पर नकेल कसने का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अपराधी ताबड़तोड़ अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। ताजा मामला बाढ़ का है, जहां अपराधियों ने कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाते हुए एक रग्बी खिलाड़ी की जान गोली मारकर ले ली है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रग्बी खिलाड़ी जैकी चौबे (15 वर्ष) कई टूर्नामेंटों में अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी था। जहां आज अपराधियों ने उसे गहरी नींद में सुला दिया। बाढ़ थाना क्षेत्र के चर्च रोड में रग्बी खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देखने के लिए खेल चयन समिति के कुछ लोग आने वाले थे,जहां जैकी और उसके कुछ मित्र उनका इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने जैकी पर गोली चला दी। गोली चलते ही इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और जैकी वहीं गोली लगने से गिर पड़ा। आनन फानन में वहां मौजूद उसके मित्र ने गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी जैकी को अस्पताल लाया लेकिन जैकी ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

About Post Author

You may have missed