भागलपुर में ‘मंडल बनाम मंडल’ की दिलचस्प लड़ाई,कांटे की टक्कर है राजद और जदयू में, ‘फुल फॉर्म’ में हैं जदयू प्रत्याशी

भागलपुर।भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में राजद एवं जदयू के बीच सीधी टक्कर दिख रही है।राजद के तरफ से निवर्तमान सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल तथा जदयू की तरफ से विधायक अजय मंडल मैदान में उतरे हैं। दोनों ही उम्मीदवार एक ही समुदाय से आते हैं,इसलिए लड़ाई और दिलचस्प हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार बुलो मंडल ने भाजपा के शाहनवाज हुसैन को हरा कर यह चुनाव जीता था। महागठबंधन से राजद उम्मीदवार शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।वहीं राजद की ओर से खड़े विधायक अजय मंडल लगातार तीन बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राजद उम्मीदवार को जहां माय समीकरण का भरोसा है वहीं राजग उम्मीदवार को सवर्ण,अति पिछड़ा तथा मुस्लिम वोटों पर कुछ प्रतिशत का सहारा प्राप्त है। हालांकि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में चल रही चर्चाओं के मुताबिक जातीय समीकरण इस लोकसभा क्षेत्र में पशोपेश में है।दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के आधार वोट बैंक पर सेंधमारी की जा रही है। एक तरफ राजद उम्मीदवार बुलो मंडल अपने आप को ‘अजेय’ मान रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राजग उम्मीदवार अजय मंडल भी पूरी तरह से ‘फॉर्म’ में नजर आ रहे हैं। जीत के फासले को तय करने के लिए राजग समर्थकों द्वारा रणनीति बनाकर लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं।अगर राजग अपने निर्धारित लक्ष्यों को साधने में सफल रहा तो अजय मंडल के सिर जीत का सेहरा बंधने में कोई मुश्किल नहीं होगा।
इस लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन तथा राजग दोनों प्रत्याशी की ओर से गंगौता समुदाय,जिससे यह दोनों प्रत्याशी आते हैं, के वोटों को लेकर मारामारी मची हुई है। राजद उम्मीदवार शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल अपने स्वजातीय वोटों को अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।वहीं राजग उम्मीदवार अजय मंडल भी जी जान से अपने समुदाय के वोटरों से अपने लिए एक मौका देने की अपील कर रहे हैं। अब गंगौता समुदाय का वोट किसे मिलेगा और कितना मिलेगा यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा। महागठबंधन में लोकसभा क्षेत्र में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कुशवाहा तथा महादलित वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा तथा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को लगा रखा है।मगर यहां भी मामला पूरी तरह से ‘फिट’ होता नहीं दिख रहा है। दूसरी तरफ राजग के उम्मीदवार अजय मंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सभी वर्गों के लिए किए गए 13 वर्षों के कार्यों की उपलब्धियों का उल्लेख कर वोट मांग रहे हैं।

About Post Author

You may have missed