November 16, 2025

मोहर्रम का चांद दिखा, 20 अगस्त को मोहर्रम का पहलाम, इस्लामिक कैलेंडर 14433 हिजरी की शुरुआत

फुलवारी शरीफ । मंगलवार को देर शाम आसमान में जैसे चांद नजर आया लोगों ने एक दूसरे को इस्लामिक कैलेंडर की शुरुआत की मुबारकबाद दी। फुलवारी शरीफ के प्रसिद्ध खानकाह मुजिबिया के प्रशासक हजरत मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी ने बताया कि मोहर्रम का चांद नजर आया है।

इसके साथ ही इस्लामिक कैलेंडर 14433 हिजरी के नए साल की शुरुआत हो गई। बुधवार को इस्लामिक कैलेंडर नए साल की एक तारीख होगी। मोहर्रम का पहलाम 20 अगस्त को किया जाएगा।

You may have missed