प्रदेश में मानसून जल्द देगा दस्तक : 11 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, इन जिलों में चलेगी भयंकर लू

पटना। प्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले इस समय राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके साथ-साथ कई जिलों तो भयंकर लू की चपेट में हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तर बिहार में बारिश का सिलसिला जारी है। वही अब मौसम विभाग ने सोमवार को सूबे के 11 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पांच जिलों में लू पड़ने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपाचरण, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधेपुरा, सुपौल, शिवहर मधुबनी और अररिया जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश की होने की संभावना है।
पांच जिलों में लू का अलर्ट
इसके साथ ही दूसरी ओर बिहार का दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सा अभी हीटवेव की चपेट में है। मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद और नवादा जिले में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। रविवार को भी बक्सर, औरंगाबाद और रोहतास जिले लू की चपेट में रहे। वही राजधानी पटना में भी अभी गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। वैसे में जब तक राज्य में मानसून की एंट्री पूरी तरह से नहीं हो जाएगी तब तक प्रदेश में कहीं लू तो कहीं बरसात की संभावनाएं बनी रहेंगी। वहीं मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान में यह कहा गया है कि प्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक दे सकता है जिसके बाद झमाझम बारिश से वातावरण में कुछ ठंडक आने की संभावना रहेगी।

About Post Author

You may have missed