PATNA : मनेर में नशे में धुत युवक ने 3 साल की बच्ची से की छेड़खानी, गिरफ्तार

पटना। मनेर थाना इलाके के लोदीपुर गांव में एक 3 साल के बच्ची के साथ छेड़खानी की कोशिश की गई है। इस मामले में पुलिस ने शराब के नशे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी घर के समीप खेल रही एक तीन साल की बच्ची के साथ गलत काम करने की कोशिश की। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग जमा हो गए। भीड़ इकट्ठी होते देख आरोपी भाग निकला। परिजनों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। उसके बाद घटनास्थल के समीप डायल 112 की टीम पहुंची। मामले की जानकारी लेने के बाद डायल 112 की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले आई। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि नाबालिग के साथ छेड़खानी की सूचना डायल 112 की टीम को मिली थी। इस मामले के आरोपी सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र शराब के नशे में था और इसके पास से 20 लीटर देसी शराब भी जब्त की गई है। पीड़ित के परिजन के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आवेदन के आधार पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।

